K/D का शहंशाह बनें: BGMI में खेल बदलें नूब से बने प्रो!

K/D (Kill/Death Ratio) BGMI में एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है जो यह दर्शाता है कि आप कितने बड़े खिलाड़ी है और आप कितने खिलाड़ियों को KILL करा हैं और आप जितने खिलाड़ियों को मारेंगे उतनी आपकी K/D बढ़ती जाएगी इसलिए बीजीएमआई में K/D सबसे महत्वपूर्ण होती है आज हम आपको बताएंगे की K/D किस प्रकार से बढ़ाते है और BGMI में K/D इतनी महत्वपूर्ण क्यों होती है?
BGMI में K/D कैसे बढ़ाएं?
अगर आप BGMI मैं K/D रेश्यो बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा
BGMI में ट्रेनिंग ग्राउंड से भी K/D बढ़ा सकते है
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में आपको ट्रेनिंग सेंटर भी मिलता है जिसमें आप जाकर अपनी प्रेक्टिस कर सकते हैं कोई भी गन उठाकर किसी भी एम पर निशाना लगा सकते हैं यहां आपको बहुत सारी और भी सुविधा मिलती है यहां आपको सारी बंदूके फ्री में मिल जाती है जिससे आप 57 मिनट तक खेल सकते हैं यह आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका है जिससे आप अपने एम की प्रैक्टिस कर सकते हैं इसमें आप आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है और इससे आपकी K/D जरूर बढ़ेगी।

लगातार अभ्यास:
जितना अधिक आप खेलोगे उतना अधिक K/D बढ़ता जाएगा अपनी गेम प्ले को बेहतर बनाने के लिए एकअच्छा खिलाडी हमेशा अपनी K/D रेश्यो बढ़ाने का प्रयास ही करेगा इसलिए आपको भी K/D रेश्यो को अच्छे से मेंटेन रखना होगा इसके लिए आपको नियमित रूप से बीजीएमआई को खेलना चाहिए।
यदि आप टीडीएम ( TDM ) मैच भी खेलते हो तो इससे भी आपके K/D रेश्यो को और धार मिलेगी और आप BGMI में और अच्छा प्रदर्शन कर पाओगे, क्योंकि TDM मैच एक ऐसा मैच है जिसमें कम समय में भी मार कर वापस अभ्यास कर सकते हो टीडीएम मैच आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा।

अपने आप पर नियंत्रण:
यदि आप BGMI में Clasic मैच खेल रहे हो तो आपको मोके की तलाश में रहना होगा, जैसे ही सामने वाला गलती करे और आप उसको तुरंन्त ही मौका देखकर KILL करदो, क्योंकि बीजीएमआई में अगर थोड़े भी चुके आप तो वह आपको KILL सकता है।
इससे अच्छा है कि धैर्य रखकर सही मौके का इंतजार करें जैसे ही लगे आपको कि आप उसे मार सकते हैं आप तुरंत ही उसपर अटैक कर दे जिससे उससे सभलने का मौका नही मिलेगा और आप उसका खेल समाप्त कर देंगे, जिससे आपकी K/D के साथ-साथ BGMI में रैंक भी पुश होगी।
सही Gun चुने
सही Gun का चयन करना भी जरूरी है बीजीएमआई में आप सही हथियार का चयन नहीं करते हैं तो सामने वाला आपको तुरंत मार देगा इसीलिए सही हथियार का चुनाव करना जरुरी है आपको हमेशा BGMI में वही हथियार लेना चाहिए जिससे आप बीजीएमआई में बेहतर प्रदर्शन कर पाए और हमेशा कोशिस करे AR गन उठाने की क्युकी इसका डैमेज बहुत ही अधिक होता है जिससे आप अपने एनिमी को पलक जपकते ही मार दोगे।
मेरे हिसाब से आपको m416 का इस्तेमाल करना चाहिए ज्यादातर गेमर इसी गन का इस्तेमाल करते हैं और काफी गेमर AKM इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप किस गन से दुश्मन को KILL में सहज महसूस करते हैं।
लैंडिंग स्थान:
यदि आप शुरुआत में ही मर जाते हैं तो सीधी सी बात है आपकी K/D कम हो जाएगी इसलिए आपको हमेशा ध्यान रखना होगा की आपको लैंडिंग वही करनी है जहां पर कम बंदे उतरते हैं मतलब हॉट ड्रॉप पे नहीं उतरना है जिससे आप धीरे-धीरे गेम में आगे बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे आपका जीतने का मौका बढ़ जाएगा।
बीजीएमआई में लैंडिंग करने के लिए आपको इन स्थानों पर उतरना चाहिए जिससे आपकी K/D रेश्यो बढ़ जाएगी क्योंकि यहां पर बंदे कम उतरते हैं तो आपका शुरुआत में KILL होने का मौका बिल्कुल नहीं के बराबर है
- Hospital
- Primorsk
- Gatka
- Zharki
- Severny
- Stalbar
- Kameshki
कैंपिंग से बचे जिससे कि K/D बढ़ जाएगी
वैसे आजकल बीजीएमआई में बहुत सारे प्लेयर कैंपिंग करते हैं इसका मतलब है कि वह चुपके खेलते हैं या तो घास में लेट के छुप जाएंगे या फिर पेड़ के पीछे छुप जाएंगे इससे आपको बच के रहना होगा तभी आपकी बीजीएमआई में K/D बढ़ेगी।
अपनी टीम के साथ मिलकर खेले:
यदि आप बीजीएमआई अपने साथियों के साथ मिलकर खेलते हैं आपके टीममेट के साथ होने से आपके दुश्मन को आपको KILL करने में काफी मुश्किल होगी जिससे K/D नहीं कम होगी।
बीजीएमआई के बारे में विशेष बातें
BGMI में K/D कैसे बढ़ाएं? यह सवाल लगभग सभी प्लयेर के दिमाग में होता है तो इसके लिए हमने निचे कुछ पॉइंट लिखे है जो आपको BGMI में K/D रेश्यो बढ़ाने में सहायता करेंगे इनको अच्छे से पढ़े।
- यदि आपको बीजीएमआई खेलने में मजा नहीं आता है तो आप कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे और आप K/D नहीं बढ़ा पाएंगे इसलिए आप आप बीजीएमआई को आनंद के साथ खेले।
- अपने आप पर सयम रखे यदि आप अच्छा K/D नहीं बना पा रहे तो कोशिस जारी रखे।
- K/D रेश्यो केवल kill करने से ही नहीं बढ़ती बल्कि आप गेम में एंड तक रहकर चिकन डिनर कर लेते हो तो भी आपका K/D रेश्यो बढ़ जाता है।
- आप यूट्ब पर वीडियो भी देख सकते है की “How to increase kd in bgmi?” जिससे आप की K/D बढ़ाने के टिप्स और ट्रिक मिल जाएंगे।
Faqs BGMI में K/D कैसे बढ़ाएं?
Q. मेरा K/D रेश्यो कम है, मुझे K/D रेश्यो बढ़ानी है तो मुझे क्या करना चाहिए?
A. अभ्यास से शुरुआत करें। TDM मोड आपको बिना ज्यादा जोखिम के लड़ाई का अनुभव हासिल करने में मदद करता है। अपने हथियार नियंत्रण और लक्ष्य पर ध्यान दें।
Q. कौन से हथियार K/D को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा हैं?
A. यह आपकी खेल शैली पर निर्भर करता है, लेकिन असॉल्ट राइफल (ARs) बहुत तेज और शक्तिशाली हैं। उन हथियारों से शुरू करें जो आपको आरामदायक लगते हैं।
Q. सबसे सुरक्षित लैंडिंग स्पॉट BGMI में क्या हैं?
A. भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें। मैप के किनारों के पास छोटे कस्बों और बस्तियों का उतने के लिए देखें। इससे आपको लूटपाट करने और लड़ाई के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा।
Source | Via
3 Comments